Calendula Officinalis Q Homoeopathy medicine uses in Hindi | आपको अपने घर में रखना ही चाहिए
Calendula Officinalis के विषय में रोचक बात यह है Calendula का फूल बिल्कुल गेंदे के फूल जैसा होता है। इसी फूल से इस दवा की तैयार की जाती है।
दोस्तों, मुख्य रूप से बता दें कि यदि आपको कहीं पर चोट लग जाता है और वहां से खून निकलने लगता है तो उस जगह पर Calendula Officinalis Homoeopathy दवा लगा देने पर खून निकलना बंद हो जाता है और फिर बहुत जल्द घाव ठीक हो जाता है।
इस दवा का प्रयोग अल्सर यानी छाले में भी काफी फायदेमंद साबित होता है। यदि आपका दांत खराब हो गया उस स्थिति में आप डेंटिस्ट के पास में जाते हैं और आपके दांत को निकाल दिया जाता है तो वैसे समय में भी यदि खून बहना नहीं बंद हो रहा है तो इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है।
इस प्रकार के मरीज जो होते हैं वे कोल्ड होते हैं यानी उसे जल्द ही सर्दी लग जाती है। डॉक्टरों का मानना है कि इस मेडिसिन का प्रयोग पैरालाइसिस के केस में भी किए जाते हैं।
इस प्रकार की पेशेंट के हाथ ठंडे होते हैं यानी कभी भी आप इसके हाथ को छुए तो आपको ठंड का एहसास होगा।
Calendula Officinalis Q चोट लगने की स्थिति में आप इसके मदर टिंचर का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप रूई में लगा कर चोट के ऊपर दवा को लगा सकते हैं। यह दवा ब्लड रोकने के साथ-साथ आपके घाव को जल्दी ठीक करने में भी मदद करती है।
अगला लक्षण यह है कि यदि आपका नाक बह रहा हो, आप सर्दी से परेशान हों, मुंह में छाला हो, छाती में जलन तथा गैस डकार की स्थिति में भी Calendula Officinalis होम्योपैथी मेडिसिन लाभदायक होती है।
ऐसी रोगी को ठंडी तथा गर्मी दोनों ही मौसम में जल्दी सर्दी लग जाती है तो उस स्थिति में इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है। कहने का मतलब यदि आपको बार बार सर्दी और खांसी आती है तो वैसे ही स्थिति में इस दवा के विषय में सोच सकते हैं।
इसका अगला लक्षण यह है कि आपकी शरीर में फोड़ा फुंसी हो जाए और उसमें से पीला मवाद निकले तो वैसे ही स्थिति में Calendula Officinalis होम्योपैथी मेडिसिन लाभदायक होती है।
अब इस होम्योपैथी दवा के लक्षणों को एक नजर में देख लेते हैं
>>कहीं भी फोड़ा फुंसी हो जिसमें से पीला मवाद निकले इस केस में इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है।
>>कहीं पर आपको चोट लग गया हो तो उस चोट के ऊपर कैलेंडुला का मदर टिंचर का प्रयोग करें घाव को कम समय में ठीक किया जा सकता है। इस दवा का प्रयोग करके ड्रेसिंग करने देने पर आपका घाव बहुत जल्द ठीक हो जाता है।
>>गैस तथा डकार की समस्या में भी इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए आप 30 पोटेंशियल में दो दो बूंद करके दिन में तीन बार प्रयोग कर सकते हैं।
इस दवा को आप अपने घर पर एंटीसेप्टिक के लिए रख सकते हैं। किसी का हाथ कट जाए या छिल जाए तो उस कंडीशन में आप Calendula Officinalis मदर टिंचर का प्रयोग करके घाव को ठीक कर सकते हैं।
आवश्यक निर्देश : यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से आपके लिए लाया गया है। कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें। क्योंकि दवा लेने का तरीका हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इसीलिए बिना सलाह लिए दवा का सेवन ना करें। किसी भी समस्या के लिए AtoZsk.com की जिम्मेवारी नहीं होगी।
पहले डॉक्टर से सलाह--- फिर दवा
जय हिंद जय भारत
Read More......
सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान
Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम
Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा
कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में
Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण
SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Enter any Spam Link in Comment Box.