SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा
नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल AtoZsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं लीवर को दुरुस्त करने वाला एक होम्योपैथी मेडिसिन के विषय में....
शरीर में लीवर का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। लीवर आपकी शरीर का चौकीदार होता है। जिस प्रकार घर की देखरेख के लिए हम चौकीदार को रखते हैं ठीक उसी प्रकार लिवर हमारे शरीर की रक्षा करती है।
शरीर में सभी प्रकार की घटनाओं को सबसे पहले लीवर को ही झेलना पड़ता है उसके बाद शरीर के अन्य भागों में वह घटनाएं घटित होती है। यदि हमारे खानपान में गड़बड़ी हो जाता है तो लीवर उसे सही से झेल नहीं सकता इस प्रकार हमारा लीवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है।
आयुर्वेदिक चिकित्सकों का कहना है कि अधिक दवाओं का प्रयोग करने पर भी लिवर पर असर पड़ता है। दोस्तों अभी के समय में सही खानपान का प्रयोग करना नितांत जरूरी है।
SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine Composition
आज हम आपको लीवर को दुरुस्त करने वाले एक खास मेडिसिन के बारे में बताने वाले हैं और हम आपको उस मेडिसिन के कंपोजीशन के बारे में भी बताएंगे। इस मेडिसिन ने क्या क्या मिला हुआ है और इनका उपयोग क्या है? यह हमारे के लिए किस प्रकार लाभदायक है संपूर्ण जानकारी आज हम पढ़ने वाले हैं।
Carduus marianus
यदि रोगी के स्प्लिन की प्रॉब्लम है यानी रोगी की स्प्लिन बढ़ जाती है, तो उस स्थिति में यह दवा काफी फायदेमंद साबित होता है।
Chelidonium
यह लीवर के लिए बहुत ही अच्छी दवा है। यदि आपका लीवर सही से काम नहीं कर रहा है तो उस स्थिति में यह दवा काफी लाभकारी सिद्ध होता है। जिनको भूख नहीं लगती है या फैटी लीवर है उस स्थिति में यह दवा काफी कारगर है।
Andrographis paniculata
यह दवा भी लीवर ठीक करने के लिए काफी अच्छा है। यदि रोगी का लीवर बड़ा हो गया है या उसमें सूजन हो गया है तो उस कंडीशन में यह दवा अच्छा परिणाम देता है। पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं बनी रहती है। IBS की समस्या वाले रोगी के लिए इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है।
Taraxacum officinale
पेट बहुत ज्यादा फूल जाए, पेट में गैस बने, पेट में दर्द बना रहे तथा खट्टी डकार हो तो उस स्थिति में या मेडिसिन काफी कारगर सिद्ध होता है।
Podophyllum
यदि आप लूज मोशन से परेशान है, आपको खाना खाने के जस्ट बाद लूज मोशन के लिए जाना पड़ता है , या फिर आप में डायरिया के लक्षण दिखे, पेट में मरोड़ बना रहे इन तमाम समस्याओं में पोडोफाइलम काफी लाभकारी दवा के रूप में काम करता है।
Ipecacuanha
यदि रोगी को उल्टी आती है, जी मिलाती है तो उस स्थिति में यह मेडिसिन काफी फायदेमंद साबित होता है। लक्षण की बात करें तो रोगी के जीभ काफी चमकीले साफ होते हैं और बार बार उल्टी होती है।
SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine Dosage
Adult -10 ml दिन में दो बार
Children- 5 ml दिन में दो बार
आवश्यक निर्देश : यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से आपके लिए लाया गया है। कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें। क्योंकि दवा लेने का तरीका हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इसीलिए बिना सलाह लिए दवा का सेवन ना करें। किसी भी समस्या के लिए AtoZsk.com की जिम्मेवारी नहीं होगी।
पहले डॉक्टर से सलाह--- फिर दवा
जय हिंद जय भारत
Read More......
सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान
Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम
Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा
कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में
Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण
SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Enter any Spam Link in Comment Box.