Antim Crud 30 uses in Hindi | Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Antim Crud 30 uses किस Age में कितना दवा लेना है। इसके लक्षणों के बारे में ताकि आप समझ सकते हैं कि इस होम्योपैथी मेडिसिन का प्रयोग किस स्थिति में किया जा सकता है।
Antim Crud 30 बच्चों के लिए काफी बेहतर कार्य करता है। और जो बड़े हैं उसके लिए 200 शक्ति में इस दवा का प्रयोग करने से लाभदायक सिद्ध होता है।
प्यारे दोस्तों आपको एक बात बता दें की होम्योपैथी का एक मेडिसिन का प्रयोग एक से अधिक रोगों में की जा सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि हम आपको संपूर्ण जानकारी दे सके की Antim Crud 30 को किन-किन अवस्थाओं में ली जा सकती है।
यदि कोई व्यक्ति जिसमें मानसिक तनाव, वो हमेशा खुश नहीं रहते हों, कोई काम करने में मन नहीं लगता है, और उसे ऐसा लगता है कि वह आत्महत्या कर ले यदि इस प्रकार के रोगी हो तो उनके लिए Antim Crud 200 काफी लाभकारी होता है। ऐसे रोगी को चार बूंद करके दिन में दो बार Antim Crud देने से कुछ ही दिनों में यह समस्या खत्म हो जाती है। यदि बिमारी काफी दिनों से है तो इस दवा का प्रयोग कुछ दिनों तक लिया जा सकता है।
यदि आप कोई उल्टा पुल्टा खाना खा लेते हैं, जो कि आपको नहीं खाना चाहिए था आपके पेट भारी भारी हो जाते हैं, गैस तथा डकार बनने लगते हैं, पेट में दर्द होने लगते हैं तो उस स्थिति में भी Antim Crud 200 चार बूंद करके दिन में दो बार लेने से कुछ ही दिनों में यह प्रॉब्लम समाप्त हो जाता है।
सर्दी के कारण यदि आपका आंख नहीं खुल रहा है तथा आंख में सूजन हो रहा है तो उस स्थिति में Antim Crud 200 का सेवन करने से काफी ज्यादा फायदा होता है।
यदि कान के पीछे में दर्द हो तथा सुनने में भी समस्याएं हो, या फिर सुनने की समस्या हो तो उस स्थिति में Antim Crud का सेवन करने से लाभकारी सिद्ध होता है। Antim Crud 200, 4 बूंद करके दिन में दो-दो बार लेने से कुछ ही दिनों में समस्या ठीक होने लगते हैं।
यदि गर्मी के मौसम में आपके नाक से खून निकल रहा है तो उसी स्थिति में भी Antim Crud 200 का प्रयोग किया जा सकता है, इससे आपको काफी फायदा होगा।
एग्जिमा में भी Antim Crud 200 का प्रयोग किया जा सकता है, चार बूंद पानी के साथ या फिर सीधे जीभ पर टपकाकर दिन में दो बार प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में एग्जिमा की समस्या से छुटकारा मिलने लगते हैं।
आवश्यक निर्देश : यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से आपके लिए लाया गया है। कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें। क्योंकि दवा लेने का तरीका हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इसीलिए बिना सलाह लिए दवा का सेवन ना करें। किसी भी समस्या के लिए AtoZsk.com की जिम्मेवारी नहीं होगी।
पहले डॉक्टर से सलाह--- फिर दवा
जय हिंद जय भारत
Read More......
सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान
Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम
Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा
कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में
Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण
SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Enter any Spam Link in Comment Box.