Digesto Homoeopathy medicine uses in Hindi | पेट की सभी समस्याओं के लिए

 Digesto Homoeopathy medicine uses in Hindi | पेट की सभी समस्याओं के लिए

Digesto Homoeopathy medicine uses in Hindi


नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल AtoZsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम होम्योपैथी के एक ऐसे मेडिसिन के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो पेट की बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद है।


Digesto Homoeopathy medicine मुख्य रूप से पेट की समस्याओं के लिए बनाई गई है। यदि आपको इस दवा से संबंधित लक्षण मैच कर रहा है तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं। 


 यह दवा उन रोगियों के लिए वरदान है जिसे हमेशा अपच की समस्याएं बनी रहती है, खाना सही से नहीं बच पाता है, जलन की समस्या बनी रहती है। रोगी को खट्टी डकार आती है, हमेशा एसिडिटी बनी रहती है, हमेशा कब्ज की समस्याएं बनी रहती है, छाती में तथा पेट में जलन की समस्याओं में भी यह दवा काफी उपयोगी साबित होता है।


अन्य लक्षण इस प्रकार है भूख ना लगना, पेट भारी भारी सा लगना, सांस से दुर्गंध आनाष पेट फुला रहना इन सारी समस्याओं में Digesto होम्योपैथी मेडिसिन काफी उपयोगी है।


यह मेडिसिन बच्चों के ऊपर भी बहुत अच्छे काम करती हैं यदि आपके बच्चे को भूख ना लगे तो उस स्थिति में यह मेडिसिन दिया जा सकता है। 


पेट में दर्द बना रहा ना, बार बार लूज मोशन होना, हल्का खाने के बाद पेट का फूल जाना, जलन और पेट की सभी समस्याओं के लिए यह दवा काफी फायदेमंद है।


Haslab Digesto Homoeopathy medicine composition


Nux vomica

Cinchona officinalis

Hydrastis canadensis

Carbo veg

Zingiberis officinale

Natrim carbonicum

Ocimum sanctum

Lycopodium

Allium sativum

Mentha piperita

Playable sugar syrup


Haslab Digesto Homoeopathy medicine किन किन बीमारियों के लिए एक नज़र में


अजिर्णता, पेट में जलन, खट्टी डकार, कब्जियत, अग्नि भान्द्य, भूख ना लगना, पेट में भार,  सांस में दुर्गंध, छाती में जलन, पकाशाय में दर्द


दवा का खुराक


यदि पेट में यह समस्या अधिक दिनों से है तो इसे बड़े लोग 10ml करके दिन में दो बार ले सकते हैं। 


समस्या अधिक है तो दिन में 3 बार भी लिया जा सकता है।


आवश्यक निर्देश : यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से आपके लिए लाया गया है। कोई भी दवा लेने से पहले  चिकित्सक से जरूर सलाह लें। क्योंकि दवा लेने का तरीका हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इसीलिए बिना सलाह लिए दवा का सेवन ना करें। किसी भी समस्या के लिए AtoZsk.com की जिम्मेवारी नहीं होगी। 


पहले डॉक्टर से सलाह--- फिर दवा

जय हिंद         जय भारत


Read More......


सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान 


Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम


Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा


कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में


Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण


SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ