सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान - AtoZsk

 सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi| क्या है फायदा नुकसान


Cinchona officinalis Use in Hindi



चिंचोना (Cinchona) एक रूबियेसी (Rubiaceae) कुल की वनस्पति है। यह सदाबहार पादप है जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उगता है। इसकी छाल कड़वी होती है। आपको बता दें इनकी छाल से कुनैन नामक औषधि प्राप्त की जाती है जो कि मलेरिया ज्वर की महत्वपूर्ण दवा है।


चिंचोना (Cinchona) के  पत्ते लालिमायुक्त तथा चौड़े होते हैं इसके अग्र भाग नुकीले तथा इनके शाखाओं में असंख्य मंजरी लगे होते हैं। चिंचोना पौधें के लिए पाला तथा तेज हवा हानिकारक है। अपने देश में दार्जिलिंग आदि ठंडी जगहों पर चिंचोना पौधे देखने को मिलते हैं।


सिंकोना आफिसिनैलिस चायना औषधि वैसे इस दवा का प्रयोग अनेक लक्षणों में लाभकारी है। यदि शरीर के विभिन्न अंगों से खून निकल जाने के कारण कमजोरी हो जाता है तो या औषधि काफी असरदार साबित होता है।


सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis : रोगों के लक्षण तथा औषधि का उपयोग


आमाशय से सम्बंधित लक्षण- 


रोगी के लक्षण पेट फूल जाना, डकार आना, मलद्वार से गैस निकलने पर भी पेट का कम ना होना, आंखों के चारों ओर काले-नीले से घेरे पड़ जाता है, इन सभी लक्षणों में सिंकोना आफिसिनैलिस चायना औषधि काफी  लाभकारी रहता है।


यदि चेहरे से संबंधित लक्षणों की बात करें तो


>> सुबह के समय रोगी के चेहरा बिल्कुल मुरझाया हुआ

>>आंखें अंदर की ओर धंस जाना

>>आंखों के चारों ओर काले-नीले से घेरे पड़ जाना

>> चेहरा बिल्कुल पीला पड़ जाना


यदि इस प्रकार की लक्षण दिखे तो सिंकोना आफिसिनैलिस चायना काफी लाभकारी सिद्ध होता है।

 

रोगी के खून से सम्बंधित लक्षण- 


रोगी के शरीर से खून निकलना, निकले खून का बाद में काला पड़ जाना, शरीर में ठंडक का महसूस होना, 

साथ ही तेजी से कंपकंपी छा जाना, योगी के कानों में आवाज गूंजने आदि लक्षणों में सिंकोना आफिसिनैलिस चायना का सेवन करना लाभदायक होता है।


रोगी के पसीने से सम्बंधित लक्षण-


रोगी को पानी पी लेने के बाद भी प्यास का बना रहाना। रात्रि के समय में सोते समय यदि चादर ओढ़ कर वह सोए तो पूरा शरीर पसीने से नहीं जाता है इस प्रकार के लक्षणों में सिंकोना आफिसिनैलिस चायना काफी लाभकारी होता है।


रोगी के जिगर से सम्बंधित कुछ लक्षण- 


>>रोगी की दाईं तरफ की कोंख में दर्द होना

>>पेशाब का रंग मैला सा आना

>> मल का रंग भी पहले की अपेक्षा फीका पड़ जाना

>> जिगर का बढ़ जाना इसे छूने पर रोगी को बहुत तेज दर्द होना

>> रोगी की त्वचा और आंखों के अंदर का सफेद भाग पीला हो जाना


मात्रा-


रोगी को सिंकोना आफिसिनैलिस चायना औषधि की 30 शक्ति दो दो बूंद करके दिन में तीन बार जीभ पर लेने पर रोगी को 10 से 15 दिन के बाद फायदा दिखना शुरू हो जाता है। कभी-कभी रोगी को

 सिंकोना आफिसिनैलिस चायना औषधि की 200 शक्ति देने से बहुत आराम मिलता है।


आवश्यक निर्देश


यह जानकारी शिक्षा के लिए आपके  साथ शेयर किया गया है। आग्रह है कि किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले संबंधित डॉक्टर से जरूर सलाह लें। यदि आप डॉक्टर के सलाह लिए बिना दवा का प्रयोग करते हैं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 


Read More......


सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान 


Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम


Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा


कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में


Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण


SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ