Dr Rackeweg R4 Usese in Hindi | Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा - AtoZsk

 Dr Rackeweg R4 Usese in Hindi | Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा 

Diarrhoea, Loose motion या फिर दस्त यह एक आम बीमारी है या किसी भी इस ग्रुप में देखने को मिलता है। कहने का मतलब यह बीमारी बच्चों को, युवा और बूढ़े को होना एक आम बात है।

Dr Rackeweg R4 Usese in Hindi


खासकर डेरिया गर्मी के महीनों में ज्यादा होती है। हमारे मल में काफी मात्रा में पानी मिला हो तो इसे दस्त या डायरिया के नाम से जानते हैं।


डायरिया होने का मुख्य कारण जब हम कुछ खराब खाना खा लेते हैं या फिर जिस खाना को लेते हैं उसमें बैक्टीरिया का भाग रहता है तो उस प्रकार की भोजन सेवन करने से पेट गड़बड़ हो जाता है और हम डायरिया के शिकार हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया पेट में जाकर इंस्पेक्शन करता है और फिर ऐसा लगता है कि पेट में कुछ गड़बड़ है और फिर पतले पानी जैसा मल निकलने लगता है।


दस्त में हमारे शरीर से पानी काफी तेजी से निकलने लगता है इससे डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी की मात्रा की पूर्ति हेतु हमें नमक, चीनी, पानी का घोल बनाकर पीते रहना चाहिए। ORS को पानी में घोलकर पीने से शरीर में पानी की कमी को पूरा की जा सकती है।


दस्त यदि लंबे समय तक हो तो शरीर में पानी की काफी कमी हो सकती है। इससे शरीर में सोडियम, साल्ट, शक्कर की कमी हो जाती है जिससे काफी कमजोरी का एहसास होने लगता है।


गर्मी के समय में डायरिया से बचाव के लिए हम आपके साथ एक दवा के विषय में चर्चा करेंगे । यह दवा जर्मन होम्योपैथी की है आज इस दवा के बारे में हम आपके बीच संपूर्ण जानकारियां शेयर करने वाले हैं।


इस दवा का नाम है R4 यह दवा Dr Rackeweg जर्मनी की आर ग्रुप की होम्योपैथी दवा है।


यह होम्योपैथी के बहुत अच्छी दवाओं का मिश्रण है, इसका सेवन करने से शीघ्र डायरिया को‌ नियंत्रित किया जा सकता है। यदि आपको डायरिया हो गया है तो यह दवा 1 से 2 दिन में ठीक कर देता है।


सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि ‌ इसमें कौन-कौन सी दवाई मिली हुई है और इसका गुण क्या है इसके बाद इस दवा का डोज के बारे में जानकारी शेयर की जाएगी।


Acidum phosphoricum Benifit in Hindi


यदि टाइफाइड फीवर के साथ डायरिया हो तो यह मेडिसिन काफी फायदेमंद साबित होता है। दस्त के कारण आपके शरीर से पानी निकल जाता है तो उस स्थिति में भी यह मेडिसिन काफी  लाभकारी सिद्ध होता है।



Baptisia Benifit in Hindi


यह मेडिसिन टाइफाइड फीवर के साथ यदि डायरिया हो जाए तो उस स्थिति में काफी लाभकारी सिद्ध होता है। जब डायरिया के कारण  कमजोरी हो जाए। जब जीभ पर भूरे रंग का परत जैसा मालूम पड़े तो उस समय इस प्रकार के मेडिसिन काफी फायदेमंद है।



Chamomilla Benifit in Hindi


पेट में दर्द हो तथा दर्द के साथ ठंडक का महसूस हो तो उस स्थिति में यह मेडिसिन काफी लाभकारी होता है। और यदि दस्त हरे रंग का हो तो उस स्थिति में यह दवा काफी प्रभावी होता है। खासतौर पर बच्चों के लिए यह दवा काफी लाभदायक होता है।


Chininum arsenicosum Benifit in Hindi


यदि आपको बैक्टीरिया के कारण डायरिया हुआ हो तो यह दवा काफी लाभकारी सिद्ध होता है। 



Colocynthis Benifit in Hindi


जब आप के पेट में मरोड़ हो तथा दबाने पर आराम महसूस हो तो उस स्थिति में यह दवा काफी फायदेमंद साबित होता है।



Ferrom phosphoricum Benifit in Hindi


यदि दस्त पानी जैसा हो और इंफेक्शन के कारण डायरिया तथा आप काफी थक चुके हो तो उस स्थिति में फेरम फ़ोस काफी लाभकारी सिद्ध होता है। 



Mercurius sublimatus corrosivus  Benifit in Hindi


यदि दस्त के साथ खून आ रहा हो तो उस स्थिति में यह मेडिसिन काफी फायदेमंद होता है।



Oleander Benifit in Hindi


यदि दस्त में आपको food material आए तथा बहुत ज्यादा मात्रा में गैस बन रहा हो तो इस स्थिति में यह काफी लाभकारी होता है।



Rhus Tox Benifit in Hindi


गर्मी के अंतिम समय बरसात में फूड प्वाइजन काफी अधिक होता है, उस समय यदि डायरिया हो जाए तो रस टॉक्स काफी फायदेमंद होता है।


Veratrum album Benifit in Hindi


यह दवा दस्त और उल्टी दोनों के लिए काफी उपयोगी साबित होता है खास तौर पर गर्मी के महीने में होने वाले डायरिया में इस दवा काफी लाभकारी है।


R4 के साथ Podophyllum 30 का प्रयोग

R4 के साथ यदि आप Podophyllum 30 दो बूंद दिन में तीन बार सीधे जीभ पर टपका लेने पर आपको बहुत जल्द फायदा मिलेगा।


दवा लेने का सही तरीका क्या है


यदि आप डायरिया से परेशान है तो एक चौथाई कप पानी में 10 से 15 बूंद R4 drop पानी में डालकर हर आधे घंटे पर पीते रहना है। जब आराम महसूस होने लगे तो यह खुराक अर्थात 10 से 15 बंद पानी के साथ हर एक 1 घंटे पर पीते रहना है। यह प्रक्रिया 2 दिनों तक करना है उसके बाद दिन में तीन बार इस दवा को लेना है जैसा कि पानी के साथ बताया गया है।


3 से 4 दिन में डायरिया खत्म हो जाएगा और यदि आपका डायरिया बहुत पुराना है तो इस दवा को आप 1 से 2 महीने तक ले सकते हैं।


बच्चों के लिए क्या है खुराक


बच्चों के लिए भी यही तरीका है सिर्फ खुराक कम कर देना है यानी 5 से 6 बूंद R4 drop पानी में डालकर हर आधे घंटे पर पीते रहना है। यह 2 दिनों तक लेना है अगले दिनों से दिन में तीन बार दवा का सेवन करना।


आवश्यक निर्देश : कोई भी दवा लेने से पहले होम्योपैथी डॉक्टर से जरूर सलाह लें। क्योंकि दवा लेने का तरीका हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इसीलिए बिना सलाह लिए दवा का सेवन ना करें।


Read More......


सिंकोना आफिसिनैलिस चायना Cinchona officinalis Use in Hindi | क्या है फायदा नुकसान 


Lycopodium 200 uses in hindi | किन किन बिमारियों को ठीक करता है लाइकोपोडियम


Dr Rackeweg R4 Diarrhoea, Loose motion दस्त के लिए अचूक दवा


कालमेघ के 8 फायदे और नुकसान हिंदी में


Antimoninum Crudum 200 | अनेक बीमारियों में रामबाण


SBL'S Liv T Liver Tonic Homeopathy Medicine uses in Hindi | लीवर के लिए वरदान है यह दवा





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ